Huawei smartwatch launch
Huawei कंपनी ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को ग्राहक Huawei Watch Ultimate के नाम से जान सकते है। आइए जानते है इस वॉच की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारें में
Huawei Watch Ultimate की कीमत
अपनी पुरानी वॉच को बदल कर अगर आप नई वॉच खरीदी करने की सोच रहे है, तोHuawei कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच को मार्केट में पेश किया है। इस वॉच को आप अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें ग्राहक वॉच की खरीदी मात्र 5,999 रूपये में कर सकते है। फिलहाल वॉच को खरीदी के लिए भारतीय मार्केट में उपबलब्ध नहीं कराया गया है। वॉच की बिक्री ब्रिटेन, यूरोप और चीन में हो रही है। बात करें भारतीय मार्केट में उपलब्धता की तो फिलहाल इसकी जानकारी आधीकारिक रूप से सामने नहीं आई है।
Huawei Watch Ultimate स्पेसिफिकेशन
- 1.5 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले से लैस है
- वॉच में ग्राहक को 60 हर्ट्ज का रीफ्रेश रेट पेश किया जा रहा है
- जिरोकोनियम लिक्विड मेटल केस के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।
- हाइड्रोनेटेड नाइट्राइल रबड़ स्ट्रैप के साथ ग्रहक वॉच की खरीदी कर सकते है
- बात करें इसमें मिलने वाली बैटरी पैक की तो कंपनी ने इसे 530 mAh की बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा है
- कंपनी का दावा है की वॉच को फुल चार्ज करने के लिए 60 मिनट तक का समय लगता है। यदी आपके वॉच की यूसेज ज्यादा नहीं हुई तो वॉच आपको 14 दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। लेकिन हैवी यूसेज के बाद भी 8 दिन तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है।
- Wireless चार्जिंग स्पोर्ट से लैस
- कई हेल्थ फीचर्स भी इस वॉच में पेश किया है। जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, ईसीजी, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी वॉच में पेश किया जा रहा है।
- ISO 22810 रेटेड