TECNO PHANTOM V FOLDABLE SMARTPHONE
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने लोगों के दिलो में बसना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में काफी कंपनियों ने अपने नए फोल्डेब्ल स्मार्टफोन मार्केट में उतारना शुरू किया है। बता दें लॉन्चिंग वाली लिस्ट में TECNO कंपनी ने हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा था। जिसे आप सभी TECNO PHANTOM V FOLDABLE SMARTPHONE के नाम से जान सकते है। अब इसकी पहली बिक्री की खबर सामने आ चुकी है। इच्छुक ग्राहक अब इसकी खरीदी आसानी से कर पाएंगे आइए जानते है लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारें में
TECNO PHANTOM V FOLDABLE SMARTPHONE की कीमत
बात करे इस स्मार्टफोन की कीमत की तो अन्य कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन से इसकी कीमत काफी कम कंपनी ने तय की है। इच्छुक ग्राहक 12 अप्रेल 2023 से स्मार्टफोन की खरीदी कर सकते है।
TECNO PHANTOM V FOLDABLE SMARTPHONE स्पेसिफिकेशन
- FHD + रिजॉल्यूशन
- 6.42-इंच का प्राइमरी डिस्प्ले से लैस
- 7.85-इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन खरीदी करने का मौका मिलेगा
- दोने डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज का रीफ्रेश रेट पेश किया गया है
- पंच-होल कटआउट के साथ AMOLED LTPO पैनल
- सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ मार्केट में उतारा गया है।
- कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो यूनिट और 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया जा रहा है
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ए प्राइमरी स्क्रीन पर 32MP का कैमरा और इंटीरियर डिस्प्ले पर 16MP का सेंसर के साथ ग्राहक को स्मार्टफोन खरीदी करने का मौका मिलेगा
- डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर
- 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- 5,000mAh की पावरफुल बैटरी पैक के साथ मार्केट में लाया जा रहा है।