उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ को एक बार फिर एनकांउटर का डर सताने लगा है। दरअसल अशरफ को आज फिर पेशी के लिए बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाना है, लेकिन इससे पहले ही अशरफ की पत्नी जैनब और उसकी बहन आयशा नूर वकीलों के साथ बरेली जेल पहुंच गई हैं। अशरफ की पत्नी का कहना है कि मेरे पति को राजनीति में फंसाया जा रहा है। वह निर्दोष है। वहीं अशरफ ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई है।
अशरफ के काफिले के पीछे-पीछे चलेंगी पत्नी और बहने
बता दें कि आज उमेश पाल हत्या मामले में अशरफ की प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेशी है। लेकिन अभी तक अशरफ बरेली जेल में ही बंद है। उसके काफिले को अभी तक प्रयागराज के लिए नहीं निकाला गया है। वहीं अशरफ की दोनों बहनें, उसकी पत्नी और उसकी वकील प्रयागराज तक उसकी के पीछे-पीछे जाएंगी। उन्होंने सीएम योगी पर भरोसा दिखते हुए उमेशपाल हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग की है।
‘हमारा तो पहले ही सब मिट्टी में मिल चुका है’
अशरफ की बहन ने भाई की जान का खतरा सता रहा है। उसकी बहन का कहना है कि उसकी हत्या की जा सकती है। वहीं अशरफ की पत्नी का कहना है कि उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों फर्जी है। उन लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनके बच्चे पेपर तक नहीं दे पा रहे हैं। वही चार दिनों से महिलाओं को अवैध हिरासत में रखा गया है। राजनीति के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। इस बीच अशरफ के परिवार की महिलाओं ने माफिया को मिट्टी में मिला देने वाले सीएम योगी के बयान को लेकर कहा कि हमारा तो पहले ही सब मिट्टी में मिल चुका है।