संभल में करायासदर इलाके के पंजू सराय चौकी से बड़ा मामला सामने आया है। जहां परचून दुकानदार पर तीन बच्चियों का रेप करने का आरोप लगा है।
दरअसल परिजनों का कहना है कि पीड़िता बालिका अपनी दो सहेलियां के साथ दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी दुकानदार ने तीनों को अंदर ले जाकर दुकान में बंद कर दिया और उनका रेप किया। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चियों में से एक मौका देखकर भाग निकली और उसने घर पर आकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने दुकान पर जाकर दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत देते हुए परिजनों ने जाहिद पर रेप का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपी जाहिद ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो हश्र बुरा होगा।
फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनों बच्चियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी जाहिद दुकानदार के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
आजम खान और अब्दुल्ला को कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा, जानें किस जेल में रखे जाएंगे बाप-बेटा
रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ल को रामपुर की एमएपी एमएलए कोर्ट ने सात-सात...







