STF के डिप्टी SP नवेंदु कुमार और विमल कुमार सिंह टीम के साथ उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में जुटे थे। इस दौरान उन्हें 12 अप्रैल की रात गुड्डू मुस्लिम के में छिपे होने की सूचना मिली। लेकिन STF की दबिश से पहले ही गुड्डू वहां से फरार हो गया। वहीं इसके कुछ देर बाद ही 5-5 लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम के भी झांसी में छिपे होने के इनपुट मिले। फिर दोनों के एनकाउंटर की खबर सामने आई। लेकिन इस बीच क्या-क्या हुआ… कोई नहीं जानता। आईए हम आपको बताते हैं।
FIR कॉपी में असद और गुलाम के एनकाउंटर का एक-एक सच…
दरअसल यूपी एसटीएफ के डिप्टी विमल कुमार द्वारा दर्ज कराई गई f.i.r. में अतिक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम के मुठभेड़ का एक-एक सच लिखा है। झांसी के थाना बड़ागांव में अतिक के बेटे असद के एनकाउंटर की FIR दर्ज कराई गई। धारा 307 में दर्ज इस FIR में एनकाउंटर की एक एक कहानी लिखी ह कि कब कैसे और क्या हुआ…जानें STF के किन-किन जवानों ने चलाई गोली जिसमें मारा गया 5 लाख का इनामी असद और गुलाम…



बेटे की मौत से टूटा माफिया
बता दें कि अतीक अहमद की माफियागिरी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। बेटे असद के एनकाउंटर ने उसे पूरी तरह से तोड़ दिया है.. जैसे ही अतीक को पता चला कि उसके बेटे का एनकाउंटर हो गया है वह खुद को संभाल नहीं पाया.. यहां तक कि बेटे की मौत की खबर सुनकर वो बेहोश हो गया। असद की मौत के बाद माफिया अतीक ने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अपनी इच्छा जाहिर की है। लेकिन उसकी इच्छा खारिज कर दी गई है।