अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए खुशखबरर है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों के बंपर पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए ऑफिशियल भर्ती का नोटिफीकेशन निकाला गया है। जारी हुए इस नोटिफीकेशन में 8720 पद की जानकारी सामने आई है। ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें
बता दें इस पद पर भर्ती के लिए 1 जून 2023 आखिरी तारीख होगी सिर्फ उस से पहले तक की इस पद के लिए अप्लाई किया जा सकता है। बात करें इन पदों पर आयु सीमा की तो बता दें की 21 साल से लेकर के 45 साल की उम्र वाले पदों पर अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए http://esp.mp.gov.in इस लिंक पर जाना होगा वहीं पदों पर भर्ती 18 मई से शुरूआत की जाएगी
बात करें पदों के नाम की तो बता दें उम्मीदवार कुल पद – 8720 में स्कूल शिक्षा विभाग में – 7591 पद और जनजातीय कार्य विभाग – 1129 पद शामिल है। बात करें योग्यता की तो बता दें उम्मीदवार को पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड डिग्री की आवश्यकता होगी साथ ही HSCT एक्जाम देना होगा
इन पदों पर सिलेक्शन की बात की जाए तो बता दें की WRITTEN TEST के आधार पर किया जाएगा जानकारी के लिए बता दें की परिक्षा में सिर्फ संबंधित विषय में सवाल पूछे जाएंगे कुल 100 प्रश्नों की परिक्षा होगी जिसमें सभी क्वेश्चन OBJECTIVE TYPE रहेंगे परिक्षा के लिए केवल 2 घंटे का समय सभी परिक्षार्थियों को दिया जाएगा
पद के लिए अप्लाई करने के लिए तय शुल्क का भुगतान करना होगा जो हर वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है। GENERAL वर्ग के लिए 500और SC/ST/OBC/PWD वर्ग के लिए 250 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।