UP Nikay Chunav 2023 1st Phase Polling: पूरा यूपी आज निकाय चुनाव के रंग में डूबा हुआ है। एक तरफ जहां लोग मतदान के लिए बढ़चढ़ कर सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रत्याशियों तो कभी विरोधी पार्टी कार्याकर्ता में बहस देखने को मिल रही है। इस बीच नगर पंचायत चौमुहां में दोनों चैयरमैन प्रत्याशीयों में तीखी नोक झोंक देखने को मिली। निर्दलीय महिला प्रत्याशी सुषमा ने प्रशासन पर बीजेपी प्रत्याशी से मिली भगत और लापरवाही का आरोप लगाया है।
#Mathura : चेयरमैन प्रत्याशियों के बीच हुई नोकझोंक
निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने लगाया प्रशासन पर आरोप,पहले से ही वोट डालने का आरोप#BJP प्रत्याशी से मिलीभगत और लापरवाही का आरोप@mathurapolice @dmmathura7512 @Uppolice @dgpup @BJP4UP @BJP4India #NikayChunav2023 #NikayChunav pic.twitter.com/8RnxQNIKKT
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 4, 2023
वहीं चौमुंहा के सर्वोदय इंटर पर महिलाएं पहले से ही वोट डालने का आरोप लगा रही हैं। काफी महिलाएं निराश होकर लौट रही हैं। बताया जा रहा हैं कि अंदर बैठे अधिकारी बोल रहे हैं कि उनकी वोट पहले ही डल गई है ।