खबर ये है कि कोलकाता की टीम में शामिल बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज लिटन दास(LITON DAS) की जगह टीम ने वेस्ट इंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जॉन्सन चार्लस(JOHNSON CHARLES) को जोड़ दिया है। जॉन्सन चार्लस वही बल्लेबाज हैं जिसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से समा बांध दिया था, टी20 में चार्लस कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में टी20I शतक जड़ दिया था। लिटन दास पहली बार IPL खेल रहे थे और इस सीजन उन्होंने सिर्फ 1 ही मैच खेला जिसमें वे सिर्फ 4 रन बना पाए थे। अब केकेआर ने लिटन दास की जगह वेस्ट इंडीज के खूंखार बल्लेबाज जॉन्सन चार्लस को आजमाने का सोचा है हालांकि अभी चार्लस टीम से नहीं जुड़े हैं लेकिन जल्द ही वे कैंप को जॉइन कर सकते हैं।
क्यों बाहर हुए लिटन दास –
ऑक्शन में KKR ने लिटन दास को 50 लाख रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था। लिटन दास ने IPL 2023 में एक मैच भी खेला जिसमें वे सिर्फ 4 ही रन बना पाए, आगे उन्हें और मिलता मिलता इससे पहले लिटन दास ने पारिवारिक कारणों के चलते बांग्लादेश वापस जाने का फैसला किया औ उन्होने टीम को बीच सीजन ही मजधार में छोड़ दिया। लिटन के जाने के बाद से ही KKR लगातार उनका अच्छा विकल्प तलाश कर रही थी, कोलकाता की ये खोज आखिरकार जाकर रूकी जॉन्सन चार्लस पर।
कौन हैं जॉन्सन चार्लस –
जॉन्सन चार्लस 34 साल के वेस्ट इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो अपने ताबड़तोड़ खेल के लिए जाने जाते हैं। उनके टी20 रिकॉर्डस की बात की जाए तो उन्होने अबतक कुल 41 टी20I मैच खेले हैं जिसमें उन्होने 971 रन बनाए हैं। टी20I में चार्लस के नाम 4 अर्धशतक और 1 शतक है, उनका सर्वाधिक स्कोर भी 118 का है। इसके अलवा टी20I में वे 103 चौके और 44 छक्के लगा चुके हैं। KKR ने जिस कीमत पर लिटन दास को खरीदा थी ठीक उसी कीमत पर जॉन्सन चार्लस को भी खेमे में जोड़ा है, बता दें 50 लाख के बेस प्राइस पर लिटन दास को KKR ने खरीदा था और चार्लस भी 50 लाख रूपए में ही खरीदे गए हैं।
कैसा रहा है KKR का IPL 2023 का सफर –
फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) पॉइंट्स टेबल पर एक अच्छी स्थिति में नहीं है टेबल पर ये टीम 10 टीमों में नंबर 8 पर है। KKR ने अबतक 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें से वे सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए हैं और 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है, हालांकि KKR से भी बुरा हाल सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली केपिटल्स का है जो 9वें और 10वें नंबर पर हैं।