YAMAHA NEW BIKE LAUNCH
Yamaha कंपनी स्टाइलिश लुक और डिजाइन के लिए मार्केट में काफी प्रसिद्ध है। कंपनी ने इस सेगमेंट में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। ऐसे में कंपनी ने भारतीय बाजार में शानदार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में बाइक को पेश किया है। जिसे एक झलक देख कर ही लोग पीछे मुड़ने पर मजबूर हो जाएंगे आइए जानते है कंपनी की इस शानदार बाइक की जानकारी के बारें में
MG Comet EV: भारत में लॉन्च हुए ये दो नए फीचर, टॉप मॉडल की कीमत सिर्फ 9.98 लाख
Yamaha MT-03 PRICE IN HINDI
जल्द ही YAMAHA कंपनी भारतीय बाजार में अपनी शानदार बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को कंपनी ने YAMAHA MT-03 नाम से लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी इसे काफी शानदार रंगो के साथ मार्केट में लाने की योजना बना रही है। इच्छुक ग्राहक को इसकी खरीदी करने दिसंबर 2023 तक इंतजार करना होगा लॉन्चिंग को लेकर के कयास लगाए जा रहें है कि कंपनी इसे इस साल के दिसंबर 2023 लॉन्च करने की योजना बना रही है। बात करें कीमत की तो बता दें शुरूआती कीमत 3 लाख रुपये होने वाली है।
Benling Aura: एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 120km, जानें कीमत और खूबी
Yamaha MT-03 SPECIFICATIONS
- 4 PS की हाई पावर देगी और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक दिया है। यानी फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
- Dual Channel ABS और ट्यूबलेस टायर से लैस
- कंपनी इस बाइक को दो कलर वेरिएंट ऑप्शन के साथ ही मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है।
- 14 लीटर का बड़ा फ्यूलटैंक होगा
- LED हेडलाइट, एडजस्टेबल रियर शॉक सस्पेंशन मिलने वाले है। जिस से खराब रस्तों पर भी आरामदाई सफर करने में मदद मिलेगी
- लसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 स्पीड टांसमिशन
- बाइक में डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम के साथ-साथ सिग्नेचर ट्विन हेडलाइट्स, लेंस टर्निंग इंडिकेटर्स और बड़े अलॉय व्हील्स देने का फैसला कंपनी ने किया है।
- पीछे की साइड पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन के साथ स्विंगआर्म एडेड मोनोशॉक है।