Kia Electric Car Launching in India
मार्केट में इस समय कई इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। ऐसे में किफायती कीमत के साथ-साथ धांसू फीचर्स के लिए प्रसिद्ध Kia Car कंपनी मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते है इस आगामी कार की कीमत और खूबियों के बारें में
कंपनी अपनी Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस MPV कार का camouflaged mule साउथ कोरिया में टेस्टिंग होता देखा गया है। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग और कीमत पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन इसे लेकर के काफी कयास लगाए जा रहे है कि साल 2025 तक कंपनी अपनी ईवी कार को मार्केट में ल़ॉन्च कर पेश कर सकती है।
Kia Carenes Ev Price In Hindi
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत और खूबियों पर से आधिकारीक तौर पर खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसे लेकर के काफी कयास सामने आ रहे है कि कंपनी इस कीमत के अंदर इस कार को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। बात करें कीमत की तो बता दें Kia Carens का सबसे सस्ता मॉडल प्रेस्टीज 1.5L iMT शुरूआती कीमत 13.25 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी वहीं इसका टॉप मॉडल मार्केट में लग्जरी प्लस 1.5 डीसीटी – 17.95 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में मिलेगा
Kia Carenes Ev Specifications In Hindi
- कंपनी ने इस कार के टॉप मॉडल वेरिएंट में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पेश किया है।
- 160PS और 253Nm का टार्क जेनरेट करता है ये इंजन
- इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है
- 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश किया गया है।
- कनेक्टिवीटी के तौर पर कार में एलेक्सा कनेक्टिविटी और इसी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग जैसे फीचर्स को जोड़ा है।