यूपी के दूसरे चरण और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला है। इतना ही नहीं हाथरस की एक बेटी ने तो इस दिन को यादगार ही बना दिया। उसके घर उसकी बारात आई हुई थी। सुबह ही उसकी डोली उठनी थी। मगर उसने घरवालों से साफ कह दिया कि मतदान के बाद ही वह ससुराल जाएगी।
#Hathras: विदाई से पहले डॉली ने डाला मतदान
सादाबाद ब्लॉक में बने पिंक बूथ पर डाला वोट
डॉली ने नए जीवन की शुरूआत से पहले मताधिकार प्रयोग करने पर खुशी व्यक्त की#NikayChunav #UPNikayChunav2023 #NikayChunav #upnikaychunav #UttarPradesh #viral #viralnews #News #UPNews #HathrasNews pic.twitter.com/V9IVVHTXWA
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 11, 2023
बता दें कि पहले उसने मतदान किया फिर उसके बाद ससुराल रवाना हो गई। दुल्हन का लिबास और हाथ में रची मेंहदी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर श्रद्धा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में डोली पुत्री ओमप्रकाश निवासी कृष्णा नगर की बुधवार रात जैत से बारात आई थी। आज 11 मई को उसकी विदाई थी, विदाई से पहले डॉली ने सादाबाद ब्लॉक में बने पिंक बूथ पर वोट डाला और ससुराल के लिए विदा हुईं। डॉली ने नए जीवन की शुरूआत से पहले मताधिकार प्रयोग करने पर खुशी व्यक्त की है।