DMRC METRO TICKET
दिल्ली मेट्रो में सफर करते है आप? तो ये जानकारी आपके लिए खुशखबर होनो वाली है। दरअसल अगर आप भी टिकट के लिए लंबी लाइनों में लग कर के उबता गएं है तो इसी समस्या का हल अब DMRC ने निकाल डाला है। यात्रियों के लिए QR स्कैन टिकट का कर पाएंगे इस तरह इस्तेमाल अगर आप भी परेशान हो गए है तो आइए विस्तार से इस समस्या के हल के बारें में।
अब फोन से होगी टिकट बुक
अहले महीने से फोन पर ही टिकट बुक करने का सिस्टम भारत देश में लाया जा रहा है। जल्द ही लाइन में लगने वाली इस समस्या से आप सभी को छुटकारा मिलने वाला है। फिलहाल इसके लिए टेस्टिंग जारी है। आपको बता दें यात्री इसी टिकट बुक करने के सिस्टम से एंट्री और एक्जिट दोनो ही आसानी से कर पाएंगे
सरल होगा टिकट बुक कराने की प्रक्रिया
आपको बता दें की टिकट बुक कराने के लिए आपको मेट्रो का आधिकारीक ऐप डाउनलोड करना होगा एक बार ऐप को डाउनलोड कर लेने के बाद Get Ticket में जाकर एंट्री और एग्जिट पॉइंट यानि स्टेशन डालना होगा और पेमेंट करते ही आपका QR टिकट जेनरेट हो जाएगा इस टिकट को आपको FFC गेट पर लगाना होगा जिसके बाद आप अपने गंतव्य स्थान पर आसानी से पहुंच सकेंगे हालांकि टिकट और टोकन की तरह ही इसके लिए भी एक समय सीमा तय की गई है। ऐसे में किसी स्टेशन पर अधिक समय तक रुकने पर एक्स्ट्रा कीमत का भुगतान करना होगा
यात्रियों का सफर हुआ सुगम
आपको बता दें की पिछले कई दिनों से लोगों को लाइन में लग कर के टिकट बुक कराने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जल्द ही इस सुविधा के चालू होते ही यात्रियो को परेशानी का सामना नहीं करन पड़ेगा हलांकि QR टिकट का इस्तेमाल अभी भी मेट्रो स्टेशन पर किया जा रहा है।