महाराष्ट्र के बुलढाणा से खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात एक प्राइवेट स्लीपर बस की समृद्धि एक्सप्रेस पर बस पलटने की खबर सामने आई है। जहां नागपुर से पुणे जा रही इस बस के डीजल टैंक में विस्फोट हुआ और बस में आग लग गई। इस दौरान 26 लोगों की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर समेत 8 लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। इसके बाद स्लीपर बसों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
क्यों उठ रहे हैे सवाल?
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की बसें 8 से नौ फुट ऊंची होती है, ऐसे में जब वह किसी एक तरफ झुकती है तो यात्रियों के लिए इमरजेंसी गेट तक पहुंचना काफी कठिन सा हो जाता है। बस पलटने से इलाके में हडकंप मच गया है। खबरों के अनुसार भारत और पाकिस्तान को छोड़कर और कहीं स्लीपर बसें नहीं चलती हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि बस की तेज स्पीड के चलते ये हादसा हुआ।