कर्नाटक के सीएम सिध्दारमैया के पड़ोसी ने उनके काफिले को रोक लिया है। साथ ही पार्किंग को लेकर भी शिकायत की है। इतना ही नहीं बुजुर्ग उन पर गुस्से में भड़क पड़े। उनका कहना है कि सीएम से मिलने के लिए कई लोग आते हैं, इस वजह से उनके घर के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। जिससे उनके परिवार को अपनी गाड़ी निकालनें में दिक्कत आती है।
पड़ोसी बुजुर्ग ने बताई शिकायत
इस घटना का एक वीडियो भी चर्चा में आया है, जिसमें बुजुर्ग सीएम के सामने नाराजगी जाहिर कर रहा है और पार्किंग की समस्या का हल निकालने की मांग कर रहा है। सिध्दारमैया कुमार कृपा रोड पर रहते हैं और उनके घर के सामने ही नरोत्तम का घर भी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
गुस्सा करते हुए आए नजर
एक रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में नरोत्तम अपनी भाषा में जोर-जोर से गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं। पहले वह सुरक्षाकर्मिंयों से भिड़ने लगते हैं उसके बाद पुलिसक्रमियों के साथ जमकर बहस करते है। बहसबाजी करने के बाद वह सीएम की कार के सामने जाकर खड़े हो जाते हैं। मुख्यमंत्री बुजुर्ग की बात सुनने के बाद अपनी गाड़ी का शीशा नीचे उतार लेते हैं। बुजुर्ग की बात सुनकर सीएम ने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
गाड़ी निकालने में आती है दिक्कत
बुजुर्ग का कहना है कि वह मुख्यमंत्री के घर के सामने रहते हैं और उनसे इतने लोग मिलने आते हैं कि उन्हें अपनी गाड़ी निकालने में दिक्कत आती है। बुजुर्ग ने कहा कि पिछले नौ महीनों से ऐसा ही हो रहा है। सिद्धारमैया के सीएम बनने के बाद घर आने वालों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है।
इसे लेकर पुलिस का कहना है कि यह सच है कि यहां पर बहुत गाडियां खड़ी की जाती है, जिसकी वजह से लोगों के दरवाजे ब्लॉक हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग इस बात की भी शिकायत किया करते हैं कि गाड़ियों को गेट से थोड़ा हटाकर पार्क नहीं किया जाता है। हमारी परेशानी यह है कि यहां मुख्यमंत्री के करीबी और मंत्रियों की गाड़ियां पार्क की जाती है।
Mumbai Conversion: जबरदस्ती बदला लड़की का नाम और धर्म, जबरन प्रेम जाल में फंसाकर महिला से बनाए संबंध