हरियाणा के नूंह में दो जातीय समुदाय के बीच हुई हिंसा को लेकर पूरे राज्य में आगजनी का महाौल बना हुआ है। जिसे देखते हुए कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद की गई है और साथ ही धारा 144 भी लागू की गई है। वहीं अब हरियाणा पुलिस ने अर्लट जारी किया हुआ और सोशल मीडिया पर भी कोई भड़काऊ पोस्ट न ड़ाले इस पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जांच के अब प्रशासन रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैाठियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैाठियों के कब्जे पर बुलडोजर चलाया है क्योंकि ये लोग हिंसा में शामिल थे।
पुलिस ने चलाए बुलडोजर
हरियाण पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा कि ये लोग अवैध रूप से विकास प्रधािकरण क है जिसपर इन लोगों ने कब्जा किया हुआ था। बता दे कि हरियाणा में पुलिस ने आरोपियों पर एक्शन तेज कर दिया है और अभी तक पांच जिलों में करीब 93 FIR दर्ज की गई है । जिसमें 176 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस से मिली जनकारी के मुताबिक नूंह में 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा फरीदाबाद में 3 , गुरूग्राम में 23 और पलवल में 18 को हिरासत मे लेकर पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी 2300 वीडियो पर पहचान की गई। उनका कहना है कि इन वीडियों द्वारा सबसे ज्यादा हिंसा को भड़काने की साजिश की गई है।
आरोपियों की उम्र 19 – 25
पुलिस से मिली जानकारी से पता चला है कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उन में से ज्यादातर आरोपियों की उम्र 19 -25 के बीच तक की है। वहीं जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वह लोग भीड़ में धुस कर फायरिंग कर रहे थे और साथ ही कुछ हथियारों का प्रयोग भी कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपने लाठी,ड़ंडे छिपा दिए थे । साथ ही बताया कि उनके बाकी साथी यूपी के जिले मेरठ, आगरा , अलिगढ़ में जाकर छिपे हुए है।