ग्रेटर नोएडा: नोएडा-एनसीआर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को कोतवाली बिसरख पुलिस ने गौर सिटी 1 के पास से गिरफ्तार किया है। ये दोनों गैंग बनाकर दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों की निशानदेही पर 8 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बिसरख पुलिस ने पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान अंकित कुमार और अंकुश के रूप में की है। एसएचओ बिसरख कोतवाली अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि यह दोनों बदमाश गैंग बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। दोनों चोर का टारगेट पर दो पहिया मोटरसाइकिल रहती थी। जिसे ये मास्टर चाबी से खोलने के बाद चोरी करके फरार हो जाते थे।
मीडिया से बात करते हुए एसएचओ बिसरख कोतवाली अनिल कुमार राजपूत ने कि यह दोनों बदमाश गैंग बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दो मोटरसाइकिल एक-साथ दोनों चोर उड़ाकर ले जाते थे। दोनों के पास ऐसी मास्टर चाबी है, जिससे तुरंत किसी भी बाइक या मोटरसाइकिल को खोला जा सकता है।
चोरों की मास्टर चाबी
शातिर बदमाशों द्वारा गैंग बनाकर जनपद गाजियाबाद, नोएडा और आस-पास के मॉल को निशाना बना रखा था। मॉल की पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिलों को मास्टर चाबी की मदद से चोरी करते थे। चोरी की बाइक और मोटरसाइकिल को कम पैसों में बेचते थे।