नई दिल्ली। एशिया के सबसे टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2023 में आज भारत और पाक के बीच मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट ये एक बार पहले 2 सितबंर को भीड़ चुकी हैं. हालांकि ये मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. ऐसे में आज का मुकाबला काफी अहम है. इस महत्वपूर्ण मैच में दोनों टीमें अपना बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगी.
3.00 बजे प्रेमदास में शुरु होगा मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप का अपना तीसरा मुकाबला और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगा. मैच शुरु होने का समय दोपहर 3.00 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले उछाला जाएगा.
राहुल और ईशान में से किसी एक को मौका
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट से उभर के इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. ये भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका निभाते हैं. हालांकि ईशान किशन ने पाक के खिलाफ पहले मैच में कमाल की भूमिका निभाई थी, 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे किशन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे हाईस्कोरर बल्लेबाज रहे थे. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल या फिर ईशान किशन में से किसको टीम में मौका देंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह की वापसी
वहीं नेपाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से टीम से बाहर थे. ऐसे में पाक के खिलाफ वो वापसी करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम की गेंदबाजी में मजबूती प्रदान करेगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन(विकेटकीपर बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.