नई दिल्ली. एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट यानी एशिया कप 2023 के दो फाइनल टीमों का चयन हो गया है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी, अब गत वर्ष चैंपियन श्रीलंका भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आज भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एक औपचारिक मैच खेलना है. इस मैच का असर टूर्नामेंट पर नहीं पड़ेगा.
टूर्नामेंट में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस बड़े मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को टूर्नामेंट में बांग्लादेश से भिड़ना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में स्थित प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. टूर्नामेंट का पिछला तीन मैच इसी मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में पिच के धीमी होने की आशंका जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो यहां पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. वहीं मैच के दौरान बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.
शाकिब के हाथों में बांग्लादेश की जिम्मेदारी
बता दें कि बांग्लादेश की जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के कंधों पर है. अभी तक टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने सुपर-4 का एक भी मैच नहीं जीत पाया है. वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया एशिया कप 2023 में अजेय रही है. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण बेनतीजा रहा था, दूसरा मैच में नेपाल के खिलाफ जीत मिली थी. इसके बाद रोहित सेना ने तीसरा मैच श्रीलंका और फिर चौथा मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी.
एशिया कप भारतीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन.
एशिया कप में बांग्लादेश की टीम स्कवॉड
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब और एमानुल हक.