नई दिल्ली. रितु माहेश्वरी को हाल ही में नोएडा के बाद आगरा मंडल की जिम्मेदारी मिली है. वरिष्ठ अधिकारी हमेशा अपने कड़े और अहम फैसलों की वजह से चर्चा में रहती हैं. नोएडा अथॉरिटी में रहने के दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ और जनता के हित में कई ऐसे कड़े फैसले लिए जिसका बहुत ही सकारात्मक असर दिखा.
जीरो करप्शन और विकास में नंबर-1 सिटी बना नोएडा
नोएडा की जिम्मेदारी संभालते वक्त अथॉरिटी के बड़े से बड़े ताकतवर व्यक्ति उनसे कोई भी गलत काम करवाने में लगातार नाकाम रहे हैं. रितु माहेश्वरी के सराहनीय कार्यों को सीधे सूबे के सीएम योगी आदिय्नाथ ने बहुत पंसद किया. अब नोएडा को जीरो करप्शन सिटी और विकास में अव्वल बनाने के बाद उनको आगरा मंडल की जिम्मेदारी दी गई है.
आगरा और मथुरा को चमकाने का काम किया शुरू
बता दें कि रितु माहेश्वरी अपने करियर की अगली पारी आगरा के मंडल कमिश्नर के रूप में खेल रही हैं. अब यहां पर वो मंडल के अंतर्गत आने वाले आगरा और मथुरा को चमकाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. 18 सितबंर यानी आज बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें उन्होंने जो फैसले लिए, जो वाकई में काबिले तारीफ है.
2031 तक का मास्टर प्लान किया तैयार
आगरा कमिश्नर मंडल बनने के बाद अनुभवी रितु माहेश्वरी अपने स्वभाव के अनुरूप लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही हैं. सीएम योगी का भी मथुरा पर है विशेष ध्यान है. अब वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने MDA की मीटिंग में 2031 तक का मास्टर प्लान तैयार किया है. अब इस प्लान को जल्द ही शासन हरी झंडी देगा. पहले MDA के बजट को लगातार नुकसान होता रहा है. लेकिन रितु माहेश्वरी के सलाह पर लिए जा रहे कड़े फैसलों के बाद अब ये जल्द घाटे से बदलकर फायदे का सौदा बनेगा.
इन फैसलों की बदौलत आगरा और मथुरा में बहेगी विकास की धारा
MDA अब 350 एकड़ लैंड बैंक खरीदकर अपना लैंडबैंक बनाएगी.
परिक्रमा मार्ग पर ई बाइक और गोल्फ कार्ट चलेंगे और इसके लिए पीपीपी मॉडल पर व्यवस्था की जाएगी.
मथुरा वृंदावन में स्मार्ट पार्किंग बनाया जाएगा.
बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड रखने की खास व्यवस्था होगा. अभी तक ऐसा कोई सिस्टम यहां पर काम नहीं कर रहा है.
बांके बिहारी मंदिर के पास ही एक बड़ा फूड हब बनाया जाएगा, जिसके बाद मथुरा के फेमस व्यंजन और मिठाई का स्वाद लोग चख सकेंगे.
मथुरा में मॉडल रोड बनाए जाएंगे
जवाहर पार्क के पास विदेशी टूरिस्ट को लुभाने के लिए लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत कराई जाएगी.
ये भी पढ़े- Maharashtra: सुप्रीम कोर्ट का विधानसभा स्पीकर को बड़ा निर्देश, अगले हफ्ते अयोग्यता मामले की करें सुनवाई