नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। रणबीर कपूर को ईडी (ED) ने समन भेजा है। जानकारी के मुताबिक, ये समन अभिनेता को महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस के चलते दिया गया है। 6 अक्टूबर को ईडी के दफ्तर में पेश होने के लिए ये समन जारी किया गया है।
इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर के अलावा महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में कुछ और एक्टर्स और सिंगर्स के नाम सामने आ सकते हैं। आपको बता दें, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) की शादी में शामिल हुए थे। हवाला के जरिए उन पर कलाकारों को पैसा देने का आरोप है। इसी मामले में ईडी रणबीर से 6 अक्टूबर को पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें :- Birthday Special: सीरियल में काम करने से पहले ये काम किया करती थी Shweta Tiwari
महादेव गेमिंग ऐप को चलाने वाला सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखता है। इसी साल दुबई में सौरभ चंद्राकर ने शादी की थी। इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अपनी शादी में सौरभ ने बॉलीवुड के कई सितारों को परफॉर्म करने के लिए बुलाया था।