उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जमीन विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक गांव में मंगलवार शाम कुछ लोगों ने एक 60 वर्षीय किसान पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था , जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी। पुलिस की टीम जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची थी। घटना में दो महिला कॉन्स्टेबल भी घायल हुई हैं।
नारखी थाना क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी कल्याण गांव की है। यहां तहसीलदार पुलिस टीम के साथ एक व्यक्ति को नीलामी में मिली जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसपर ट्रैक्टर चढ़ दिया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। इस दौरान मौके पर मौजूद दो महिला कॉन्स्टेबल भी जखमी हो गई।
नीलामी के दौरान मिली थी जमीन
इस घटना को लेकर SP सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि नारखी क्षेत्र के फतहपुरा के रहने वाले जगदीश को साल 2003 में एक नीलामी के दौरान गढ़ी कल्याण में एक जमीन मिली थी। जमीन के कब्जे को लेकर कुछ विवाद भी था। जगदीश को उस जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा था।
विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस
जगदीश ने मामले की शिकायत की थी जिसके बाद मंगलवार को सदर तहसीलदार पुष्कर सिंह पुलिस बल के साथ विवाद सुलझाने और जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए गांव पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के नेत्रपाल और इंद्रवीर व अन्य कई लोगों ने जगदीश के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।SP ने बताया कि इस दौरान दो महिला कॉन्स्टेबल राधारानी और कोमल भी जख्मी हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने जगदीश के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी नेत्रपाल और इंद्रवीर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज
महिला सिपाही ने दी जानकारी
महिला सिपाही ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद हुआ था। महिलाएं भी बदतमीजी कर रही थी। हम उन्हें समझाने लगे, उन्हें थाने ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया, तभी उनकी तरफ से एक लड़का ट्रैक्टर पर आ गया, उसने हमारी गाड़ी में टक्कर मार दी। एक बार टक्कर मारने के बाद वह फिर ट्रैक्टर को पीछे ले गया। इसके बाद दोबारा फिर टक्कर मार दी। हम गाड़ी की साइड में खड़े थे, जिससे हमें चोट लग गई। इस घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।