नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 6 विकेट से अपने नाम कर किया है.
4 विकेट खोकर बांग्लादेश ने दर्ज की जीत
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 62 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. टीम की तरफ यही सबसे बड़ी पारी रही. पूरी अफगानिस्तान 37.2 ओवर में अपने पूरे विकेट को दिए और सिर्फ 156 रन ही बना सकें. जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
मेहंदी हसन का ऑलराउंड प्रदर्शन
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में मेहदी हसन मैन ऑफ द मैच बने. इन्होंने इन्होंने हरफलमौला प्रदर्शन किया. 9 ओवर में इन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और वहीं बल्लेबाजी में इन्होंने 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है.
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा है. इसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. दरअसल टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 428 रन बना दिए हैं. जो कि वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.