नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 44वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. गत चैंपिनय इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्यौता दिया. इंग्लैंड पहले से ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी सेमीफाइनल से बाहर होना लगभग तय है.
पॉइंट टेबल में दोनों टीमों का हाल
अगर पॉइंट टेबल में पाकिस्तान और इंग्लैंड के पोजिशन की बात करें तो दोनों टीमों ने 8-8 मुकाबले खेले हैं और इंग्लैंड को सिर्फ 2 मैचों में जीत, जबकि पाकिस्तान को 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैडं इस पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर, जबकि पाकिस्तान 5वें नंबर पर है. इंग्लैंड का नेट रनरेट -0.885 है. जबकि पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.036 है. सेमीफाइनल की रेस से दोदों टीमें बाहर हैं.