कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 212 रन खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 137 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. वहीं टीम का सबसे बड़ा मैक्सवेल का विकेट भी गिर चुका है.
पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने बनाए 212 रन
वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में हो रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. इसके बावजूद टीम ने कंगारूओं के सामने 212 रन बना दिया है.
डेविड मिलर ने खेली शतकीय पारी
जहां एक ओर सारे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सारा विकेट खो रहे थे. वहीं दूसरी तरफ डेविड मिलर ने तेज-तर्रार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 116 रनों पर तेजी से 101 रनों की पारी खेली. मिलर के इस पारी में 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा. मिलर के इस बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने कंगारूओं के सामने 212 बनाने में कामयाब रही, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों की जरूरत है.