ऑनर कंपनी ने Honor 100 सीरीज को लेकर काफी सुर्खियां बटौरी थी पर अब कंपनी ने इस सीरीज को चाइना में लॉन्च कर दिया है। जब से कंपनी ने Honor 100 सीरीज को लॉन्च किया है, तब से टेक बाजार में काफी हलचल शुरु हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज में दो मॉडल पेश किए है Honor 100 और Honor 100 Pro। कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन्स में जबरदस्त फीचर्स देखने को मिले हैं, तो चलिए जानते है ऑनर कंपनी ने क्या खास फीचर्स दिए हैं।
Honor 100 की खासियत
कंपनी के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। वहीं स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 1.5K Curved OLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। स्मार्टफोन में 5000mah की बैटरी के साथ 100 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोट मिल रहा है। वहीं आपको स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेट-अप देखने को मिलेगा जिसमें 50 एमपी का sony imx906 मेन कैमरा है और 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वहीं स्मार्टफोन के सेल्फी में 50 एमपी का कैमरा होगा। इसके अलावा कंपनी स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU सर्पोट दे रहे है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज है तो दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 स्टोरेज का है।
ऑनर100 प्रो के फीचर्स
कंपनी के प्रो मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर मिल रहा है। साथ ही स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K Curved OLED स्क्रीन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मौजूद है। बात करें कैमरे की तो 50MP Sony IMX906 का मेन कैमरा और 32MP OIS टेलीफोटो कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन में फ्रंट के लिए 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इन सब के अलावा यह स्मार्टफोन 5000mah की बैटरी के साथ 100 वॉट का वायर्ड चार्जर और 66 वॉट का वायरलेस चार्जर मिलेगा। प्रो मॉडल चार वेरिएंट में आया है जिसमें 12 जीबी व 16 जीबी की रैम होगी और 256 जीबी से लेकर 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।