जयपुर। चुनावी राज्य राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया 25 नवंबर के दिन पूरी हुई थी. आज इसके चुनावी नतीजे सामने आए. इसमें भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाते हुए दिख रही है. वहीं सूबे के सीएम अशोक गहलोत अपनी सीट पर जीत दर्ज कर ली है.
67 सीटों पर सिमट रही कांग्रेस
बता दें कि राजस्थान में बीजेपी 117 सीटों जीत रही है. यहां पर बहुमत के लिए 100 सीट जीतना जरूरी है. लेकिन बीजेपी यहां पर बहुमत से 17 सीटें ज्यादा जीतते हुए दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस राजस्थान में 67 सीटों पर सिमटते हुए दिखाई दे रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 15 सीट जा रहे हैं.
वसुंधरा राजे ने दर्ज की जीत
बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज बरकरार रहने वाला है. पीएम मोदी के चेहरे पर लड़े चुनाव में सूबे की पूर्व सीएम एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने शानदार जीत दर्ज की है. इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चौहान को 53,193 सीटों से मात दे दी है.
राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का रिवाज
राजस्थान में इस समय कांग्रेस की सरकार हैं. यहां से सीएम अशोक गहलोत है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान प्रकिया 25 नवंबर के दिन संपन्न हुई. राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन का रिवाज है. यहां पर मुख्य विपक्ष की भूमिका में बीजेपी है. राज्य में बीजेपी का मुख्य चेहरा वसुधंरा राजे है. राजस्थान में कांग्रेस खेमे में अशोक गहलोत के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी बड़े चेहरे हैं.
यह भी पढ़े – Election: तीन बड़े राज्यों में आते हुए दिखाई दे रही है बीजेपी, जबकि के एक में कांग्रेस