नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 15 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। इस कॉमेडी सीरियल की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन-फॉलोइंग हैं। दर्शक इस शो को शुरुआत से ही प्यार देते हुए आए हैं लेकिन अब लगता है कि टाइम बदल चुका है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर विवाद चल रहा है।
ये तो आप जानते हैं कि इस शो के कई बड़े कलाकारों ने शो छोड़ने के बाद मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें शोषण करने तक के आरोप शामिल थे। जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, मोनिका भदोरिया और शेलेष लोढ़ा ने मेकर्स पर उनकी पेमेंट न देने और शोषण करने के मामलों को जाहिर किया था।
इन बातों को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, जिसके बाद शो के मेकर असित कुमार मोदी को सामने आकर सफाई भी देनी पड़ी थी। खैर ये बात तो हुई पुरानी अब आपको बताते हैं आखिर क्यों लोग तारक मेहता के (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) Boycott करने की मांग कर रहे हैं। इस शो के सबसे पॉपुलर किरदार दयाबेन को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। कई बार दयाबेन यानी दिशा वकानी को इस शो में वापस लाने की मांग उठती आई है।
शो के मेकर्स भी इस सीरियल के सभी फैंस को कई बार दयाबेन के वापस शो में लोटने की अपडेट देते रहे हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन दर्शक इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स पर भड़क उठे हैं। मेकर्स हर बार फैंस को दिलासा देते हुए आए हैं कि दयाबेन की जल्द से जल्द शो में वापसी होने वाली है लेकिन अभी तक उनकी वापसी होते हुए नहीं देखा गया है।
टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में कई बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने फैंस और ऑडियंस की बेसब्री को देखते हुए पिछले कई एपिसोड से दयाबेन की एंट्री से जुड़ी कहानी दिखा रहे हैं। दयाबेन के स्वागत की तैयारियां न सिर्फ गड़ा फैमिली बल्कि पूरा गोकुलधाम करता हुआ दिखाई दिया है लेकिन अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि किसी कारण के चलते दयाबेन नहीं आ पाई।
दयाबेन के वापस न आने की ख़बर सुनकर जेठालाल और टप्पू के साथ-साथ गोकुलधाम सोसायटी के सभी लोग गुस्सा होते हुए दिखाई देते हैं लेकिन इस बार मेकर्स की ये ट्रिक्स शो के चाहने वाले लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। शो में दयाबने के न लोटने पर अब फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। इतना ही नहीं ट्विटर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर Boycott ट्रेंड तक शुरु हो गया है।
अब लोगों को बार-बार दिखा कर शो में दयाबेन की एंट्री न कराना दर्शकों को कुछ ज्यादा ही रास नहीं आ रहा है। अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, प्रोडयूसर असित कुमार मोदी को अपने व्यूवर्स का दिल तोड़ना आता है। इस बार भी व्यूवर्स का दिल तोड़कर आप खुश होंगे और अब नया एपिसोड देखने की कोई वजह नहीं है। हम समझते हैं आप क्या करना चाहते हैं। आपको शर्म आनी चाहिए, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने Boycott करते हुए लिखा, Boycott तारक मेहता का उल्टा चश्मा हो गए खुश फैंस का दिल तोड़कर अब नहीं बंद करो। एक यूजर ने तो ये तक लिखा डाला कि दया एंड जेठा Boycott तारक मेहता का उल्टा चश्मा। कुछ लिखने का मन नहीं कर रहा बस इतना ही कि दिल तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें :- CID फेम इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स उर्फ Dinesh Phadnis को आया हार्ट अटैक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर
अब सवाल ये उठता है कि क्या दर्शकों की पसंद और डिमांड से बड़ी टीआरपी होती है। क्यों नहीं इस शो के मेकर्स दयाबेन की एंट्री करा पा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि Boycott का क्या असर पड़ता है तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर।