रेडमी(Redmi) कंपनी ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन्स को इंडिया में लॉन्च कर दिया है वो भी कम कीमत में जिसे कोई भी आम इंसान खरीद सकता है। कंपनी ने इस सीरीज में Redmi 13C 4G और Redmi 13C 5G स्मार्टफोन्स को उतारा है। चलिए फिर विस्तार से स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Redmi 13C 5G की कीमत और फीचर्स
कंपनी के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन एआई कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर है और 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट है। वहीं फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W का फास्ट चार्जर मिलेगा जो टाइप सी का है। यह फोन तीन वेरिएंट में आया है।
बता दें 4GB RAM और 128GB Storage की कीमत 10,999 रुपए है, तो वहीं 6GB RAM और 128GB Storage की कीमत 12,499 रुपए है और 8GB RAM और 256GB Storage की कीमत 14,499 रुपए है। कंपनी का यह स्मार्टफोन तीन कलर स्टारलाईट ब्लैक, स्टार्टरेल ग्रीन और स्टार्टरेल सिल्वर में लॉन्च हुआ है।
Redmi 13C 4G के स्पेसिफिकेशन व प्राइस
इस फोन की डिस्प्ले 6.74 इंच को एचडी प्लस है जिसमें 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। फोन में मीडियाटेक हेलिओ जी85 का प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 एमपी का मेन कैमरा, 2 एमपी के अन्य कैमरे और 8 एमपी का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 5000mah की बैटरी और 18 वॉट का फास्ट चार्जर शामिल है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड एमआईयूआई 13 पर काम करेगा।
यह फोन भी तीन वेरिएंट में पेश हुआ है। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपए है, तो वहीं 6GB रैम और 128GB मॉडल 8,999 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन को स्टारशाइन ग्रीन और स्टारडस्ट ब्लैक में मार्केट में लाई है।
कब होगी सेल ?
दो स्मार्टफोन की सेल अलग-अलग है। रियलमी कंपनी Redmi 13C 4G स्मार्टफोन को 12 दिसंबर में सेल करेगी जिसमें ICICI बैंक द्वारा फोन में 1000 का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं कंपनी Redmi 13C 5G को ठीक तीन दिन बाद यानी 16 दिसंबर को सेल करेगी। कंपनी के इस फोन में भी ICICI बैंक द्वारा एक हजार का डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़े:- 14 दिसंबर को Realme C67 5G होगा लॉन्च, जानें स्मार्टफोन में क्या मिलेगा खास ?