नई दिल्ली: मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे याद करोगे, फिर देखना मिलने की मुझसे तुम फ़रियाद करोगे। दर्शन रावल का ये गीत अभिनेता और मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जिंदगी पर एक दम सही बैठता है। सिद्धार्थ का ऊंचाइयों को छूना शायद किस्मत को खल गया था। आज यानी 12 दिसंबर को टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक रहे सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन है। कभी सोचा भी नहीं था कि इस शख्सियत के बारे में आप लोगों को इस कदर बताना पड़ेगा। भले ही आज सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में न हो लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें उतना ही प्यार करते हैं।

12 दिसंबर साल 1980 को जन्में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बारे में ये जानकर आपको हैरानी होगी की वे कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनका सपना एक इंटीरियर डिजाइनर बनने का था। सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइनिंग की ही पढ़ाई की थी, लेकिन साल 2004 में मां के कहने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। एक्टिंग में इंटरसेट न होने के चलते बिना पोर्टफोलियो के लिए ही सिद्धार्थ यहां पहुंच गए थे।

अब इसे किस्मत का साथ कह लीजिए या फिर उनका गुड लुक। जूरी ने उनके लुक को देखकर ही मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेंट करने के लिए परमिशन दे दी थी। बस यहीं से शुरु हुआ सिद्धार्थ के स्टार बनने का सफर। इस कॉम्पिटिशन को सिद्धार्थ शुक्ला ने कई पार्टिसिपेंट को हराकर जीता था। इसके बाद मानों जैसे किस्मत ने उनका साथ बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए पकड़ लिया था।

इसके बाद सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) ने तुर्की में दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में हिस्सा। वहां भी उन्होंने जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। यहीं से उनके टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने की शुरुआत हुई। साल 2008 में टीवी शो बाबुल का आंगन छूटे ना से सिद्धार्थ शुक्ला ने डेब्यू किया था। इसके बाद बालिका वधू, दिल से दिल तक जैसे हिट सीरियल्स में वो नज़र आने लगे थे।

लेकिन जिस रियलिटी शो से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को पूरे देश में पहचाना जाने लगा वो था बिग बॉस। बिग बॉस का सीजन 13 सिद्धार्थ के लिए काफी खास रहा था। इस शो को न सिर्फ उन्होंने जीता था बल्कि कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी उन्हें इसी शो के जरिए मिले थे। बिग बॉस करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें अब देश के कोने-कोने में जाना-जाने लगा था।
ये भी पढ़ें :- नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन एक्टर Junior Mehmood कैंसर से लड़ते हुए 67 साल की उम्र में हारे जिंदगी की रेस
सिद्धार्थ शुक्ला अपने दमदार अंदाज और स्ट्रेटफॉर्वर्ड एटिट्यूड के लिए जाने जाते थे। दो साल पहले एक्टर ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया, हो लेकिन आज भी उनका स्टारडम कायम है। कई यंगस्टर्स के लिए रोल मॉडल रहे सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर साल 2021 को अचानक आए हार्ट अटैक के चलते इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए चले गए। भले ही आज वो इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनके चाहने वालों के बीच उतना ही प्यार सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बना हुआ है।










