नई दिल्ली: आपने कई रियलिटी शोज में दो कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार होते देखा होगा। यही नहीं रियलिटी शोज में प्यार होकर शादी हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। मगर इन दिनों साल के आखिरी महीने में ऐसी-ऐसी ख़बरें आ रही हैं जिसे सुनने के बाद टीवी पर्सनैलिटीज के काफी फैंस निराश हो रहे हैं। जी हां इन दिनों टीवी के कई पॉपुलर चेहरों की ब्रेकअप की ख़बरें सामने आई हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस 13 में नज़र आने वाले आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की ख़बरें सामने आई थीं जिसने सभी को शॉक्ड कर दिया था लेकिन अभी इस बात को गुजरे चंद ही दिन बीते थे कि एक और कपल के अलग होने की ख़बर सामने आई है।

आसिम रियाज, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, बंदगी कालका, पुनीश शर्मा के बाद अब एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के ब्रेकअप की ख़बरें भी सामने आने लगी हैं। बिग बॉस के सीजन 14 में नज़र आने वाले एजाज और पवित्रा के बीच की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं थी। बिग बॉस के टास्क करते-करते दोनों कब करीब आ गए ये वो खुद भी नहीं जानते थे। शो खत्म होने के बाद पवित्रा और एजाज ने अपना रिलेशनशिप लोगों के सामने ऑफिशियल कर दिया था, जिसके बाद ये कपल लिवइन में रहने लगा था।

पिछले तीन सालों से दोनों साथ में ही रह रहे थे। सोशल मीडिया के कई पोस्ट में दोनों को कई पार्टीज और इवेंट में साथ में देखा जाता था। इतना ही नहीं पिछले साल पवित्रा और एजाज ने सगाई भी कर ली थी, जिसे पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने सोशल मीडिया पर डायमंड रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए अपने सभी फैंस को इस बात की जानकारी दी थी।

इस बात से उनके सभी फैंस खुश हुए थे और उनकी शादी का इंतजार करने लगे थे लेकिन अब इन दोनों के रिश्ते के बीच दरार पड़ने की ख़बर जोरों पर हैं। बिग बॉस की इस जोड़ी की ब्रेकअप की ख़बर ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। दोनों के रिलेशन को लेकर रही नई अपडेट में ये दावा किया जा रहा है कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) खुद से 11 साल बड़े एक्टर एजाज खान से अलग हो गई हैं।
ये भी पढ़ें :- मां के कहने पर शुरु किया था मॉडलिंग का सफर Sidharth Shukla एक ऐसा सितारा जिसने तुर्की में बजाया था भारत का डंका
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। फिलहाल दोनों साथ में ही रह रहे हैं। मगर फिर भी इनके बीच टेंशन का माहौल है। दोनों का रिश्ता अब ब्रेकअप की और बढ़ रहा है। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने ब्रेकअप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। क्या वाकई में पवित्रा (Pavitra Punia) और एजाज के ब्रेकअप की ख़बर सच है या महज सिर्फ एक अफवाह ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा, लेकिन इस जोड़ी के सभी फैंस बस यही दुआ मांग रहे हैं कि दोनों एक दूसरे से अलग न हुए हों।










