नई दिल्ली। भारतीय समुद्री तट के पास एक जहाज पर ड्रोन हमला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक ये जहाज इजरायल व्यापार से जुड़ा कुछ सामान ला रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेरावल से 200 किमी (120 मील) दक्षिण-पश्चिम में घटना हुई है. इसमें चालक दल के हताहत हुए बिना लाइबेरिया के झंडे वाले रासायनिक उत्पाद टैंकर में आग लगी. फिलहाल इसको बुझा दिया गया मिली जानकारी के अनुसार इस जहाज के बचाव में भारतीय नौसेना पहुंची है.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो
तट से 120 मील दक्षिण-पश्चिम में हुआ हमला
ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने शनिवार को कहा कि भारत के पश्चिमी तट के पास अरब सागर में एक इज़राइल-संबद्ध व्यापारिक जहाज को एक मानव रहित हवाई ड्रोन ने टक्कर मार है, जिससे आग लग गई. इसमें कहा गया है कि भारत के वेरावल से 200 किमी (120 मील) दक्षिण-पश्चिम में हुई घटना में चालक दल हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल लाइबेरिया के झंडे वाले रासायनिक उत्पाद टैंकर में लगी आग को बुझा दिया गया है.
हमले को जहाज से हुए नुकसान
बता दें कि इस हवाई हमले में समुद्री जहाज को भी कुछ छति होने की जानकारी सामने आई है. ये इजराइल से संबद्ध था. इस जहाज ने आखिरी बार सऊदी अरब को फोन किया था और उस समय वह भारत आने वाली थी. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि उसने शनिवार सुबह सहायता के अनुरोध का जवाब दिया.
ये है हमले के पीछे का मकसद
गौरतलब है कि यह ईरान समर्थित हौथिस द्वारा लाल सागर में ड्रोन और मिसाइल हमलों का अनुसरण करता है, जो कहते हैं कि वे वाणिज्यिक शिपिंग पर गाजा पट्टी में इज़राइल द्वारा घेराबंदी के तहत फिलिस्तीनियों का समर्थन कर रहे हैं, जिससे जहाजों को पाठ्यक्रम बदलने और अफ्रीका के दक्षिणी सिरे के आसपास लंबे मार्ग लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा