चॉकलेटी हीरो से विलेन बनने तक का सफर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के लिए बेहद शानदार रहा। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर इस अभिनेता को लेकर काफी चर्चा चल रही है। आखिर क्यों इमरान चर्चा में है इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए। नए साल में नई लग्जरी कार लेकर इमरान इस वक्त जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
आपको बता दें, हाल ही में इमरान हाशमी को उनकी नई लग्जरी सेडान रोल्स रॉयस घोस्ट के साथ देखा गया, जिसके बाद देखते ही देखते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस कार की कीमत मुंबई में ऑन-रोड 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बतई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 12.25 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
ये भी पढ़ें :- बिग बॉस के घर में Abhishek Kumar की मां ने किया ईशा मालवीय के झूठ का पर्दाफाश
वायरल वीडियो में इमरान नई कार में बैठे नज़र आ रहे हैं। पैपराजी ने इमरान को मुंबई में नई कार के साथ स्पॉट किया है। दरअसल, इमरान को नई और महंगी कारों का शौक है। इसके चलते उनके पास लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका (3 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (1.7 करोड़ रुपये), मर्सिडीज एस-क्लास (1.9 करोड़ रुपये), ऑडी ए8 एल (1.5 करोड़ रुपये) और 55 लाख की बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 105 करोड़ है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म Tiger-3 में नज़र आए थे। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य विलेन की भूमिका निभाई थी।