टीवी के शो पवित्र रिश्ता से घर-घर फेमस हुई अंकिता लोखंडे कल्रर्स टीवी के रियलिटी शो बिग-बॉस 17 से काफी चर्चा का विषय बनी इस शो में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन अपनी फाइट और ड्रामा को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आपको बता दें अंकिता लोखंडे बिग-बॉस 17 की विनर बनते-बनते रह गईं । वैसे अनुमान लगाया जा रहा था कि अंकिता ही बिग-बॉस की ट्राफी जीतेंगी लेकिन जैसे ही टॉप 3 से अंकिता का नाम हटा तो फैंस की खुशी गम में बदल गई। अंकिता लोखंडे ने कई शो में अभिनय किया जैसे झलक दिखला जा 4, कॉमेडी सर्कस का नया दौर, एक थी नायका, स्मार्ट जोड़ी, पवित्र रिश्ता से उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। जी हां अंकिता टीवी के साथ बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी है इन्होंने कई फिल्मो में अभिनय किया जैसे- मणिकर्णिका: झाँसी की रानी, बागी 3, आखिरी कॉफ़ी, स्वातंत्र्य वीर सावरकर आदि। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भारतीय टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसो में से एक हैं।
अंकिता और उनके पति विक्की जैन के पेट ‘स्कॉच’ ने इस दुनिया को कहा अलविदा

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है एक्ट्रेस ने अपने एक बेहद करीबी सदस्य को खो दिया है दरअसल, अंकिता और उनके पति विक्की जैन के पेट ‘स्कॉच’ ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डॉग की एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हे बडी मम्मा तुम्हें बहुत मिस करने वाली हैं, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले स्कॉच. एक्ट्रेस अंकिता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जंमकर वायरल हो रहा है।
वहीं अंकिता के इस मुश्किल घड़ी में फैंस उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं अंकिता के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘ये बेहद दुखद खबर है. इसने आपका इंतजार किया ताकि ये आपको गुडबॉय कह सके, ये बहुत ही दुखदाई है. तो वहीं किसी अन्य यूजर ने कमेंट में कहा मुझे याद है पवित्र रिश्ता के दौरान अंकिता ने ये डॉग लिया था, इसके साथ सुशांत और उनका रिश्ता बेहद गहरा था, अंकिता की मां ने उनके पेट का अंतिम संस्कार किया है।