मुजफ्फरनगर: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी शुकतीर्थ से ग्राम परिक्रमा शुरू कर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi ने इस यात्रा की शुरुआत कर दी है. मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar पहुंचकर ट्रैक्टर की पूजा करने के बाद सीएम योगी ने जनसभा मे मंच पर जाकर भाजपा नेताओं और आसपास से पहुंचे किसानों का अभिवादन किया और अपना संबोधन शुरू कर दिया था.
सीएम ने कहा- पहले होते थे दंगे
CM Yogi ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अपना भाषण शुरु किया और कहा कि 500 सालों का सपना पूरा हुआ. अब अयोध्या में रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उसके बाद आगे उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो कहती है… वो करके दिखाती है. पहले मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar में दंगे हुआ करते थे और कई दिन तक दंगे चलते रहते थे. कई नेतागण भी जेल में थे… अब कोई दंगा कर पाएगा क्या? गन्ना मूल्य के बकाया पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा पहले सात प्रतिशत बकाया भुगतान था…लेकिन अब 99 प्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया जा रहा है. 119 चीनी मिलों में से 105 मिले ऐसी है जो शत-प्रतिशत भुगतान कर दिए है.
जेपी नड्डा कार्यक्रम में नही हुए शामिल
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन किसी कारण की वजह से उनका दौरा अंतिम समय में रद्द हो गया था. इस कार्यक्रम का देशभर में दो हजार से अधिक स्थानों पर लाइव प्रसारण भी किया गया. अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया है.
यह भी पढ़े: गाजीपुर में लेखपाल के पति का घूस मांगते और रुपया गिनते हुए वीडियो हुआ वायरल
सीएम ने ट्रैक्टर पूजन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करने से पहले ट्रैक्टर की पूजा की और आपकों बता दें कि ग्राम परिक्रमा यात्रा 5 मार्च तक चलाइ जाएगी. किसानों के सुझाव लेकर उसको संकल्प पत्र में भी शामिल किया जाएगा. पीएम द्वारा जनसभा के मंच से किसान सम्मान निधि, स्वयं सहायता समूह,सौर ऊर्जा, पीएम कुसुम योजना, कृषि फार्म मशीनरी के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया था.