नई दिल्ली। दो दिनों की दौरे पर UAE गए भारतीय प्रधानमंत्री आज शाम 27 एकड़ में बन रहे देश के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। अबु धाबी में बना यह राम मंदिर श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS)द्वारा तैयार किया गया है। जिसकी लागत करीब 700 करोड़ है।
UAE में बन रहे मंदिर की विशेषताएँ
- 27 एकड़ में फैला है मंदिर परिसर
- मंदिर की ऊंचाई 108 फिट
- लंबाई 262 फिट
- चौड़ाई 180 फिट
- मंदिर निर्माण में 50000 इटेलीयन मार्बल, 18 लाख इंडियन सैंड स्टोन , 18 लाख पत्थर की ईटें, और 30000 मूर्तियां है।
- मंदिर के हॉल में एक साथ 3 हजार लोग बैठ सकते हैं।
- 7 अरब देशों के चिन्ह अंकित।
- मंदिर में सात शिखर है, जिसमें भारतीय देवी -देवताओं की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
- मंदिर में सात गर्भ गृह है।
- अरबी क्षेत्र, चीनी, एज्टेक और मेसोपोटामिया से जुड़ी 14 कहानियां मंदिर के दीवारों पर अंकित है, जो सभी संस्कृतियों से जुड़ाव को दिखाती हैं।
- मंदिर में भूकंप अलर्ट सेंसर लगे है।
प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत
इससे पहले जब भारतीय प्रधानमंत्री 13 फरवरी को दुबई पहुंचे। जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने UAEके राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षी वार्ता हुई। इसके बाद भारतीय पीएम ने दुबई में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी किया। भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रपति अल नाहयान की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने मंदिर के प्रस्ताव को बिना समय गवाएं हां कहा और अस्वासन दिया मैं जहां लकीर खिच दूंगा वो जमीन मंदिर के लिए आवंटित हो जाएगा।
दोनों देशों के बीच 10 समझौते पर हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री के UAE दौरे के पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच संबंध, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे समेत करीब 10 समझौते पर हस्ताक्षर हुए।