नई दिल्ली. विगत कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज हो गई थी. जब मीडिया के बीच इस खबर को तवज्जों मिलने लगी कि, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ एवं उनके बेटे नकुलनाथ कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम रहे हैं. लेकिन पूर्व सीएम के आवास पर हुए मीटिंग में से ये बात निकल सामने आईं कि, कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं. इनके साथ बेटे नकुलनाथ का भी रूख साफ हो गया है.
कमलनाथ के आवास पर महत्वपूर्ण मीटिंग
बता दें कि कांग्रेस पार्टी को छोड़ने और बीजेपी को ज्वाइन करने के अटकलों के बीच कमलनाथ के आवास पर विधायक नेताओं की बैठक हुई. मीटिंग के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज मालवे ने बताया कि कमलनाथ ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस को दिया है और बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है. ऐसे में वो कांग्रेस पार्टी कैसे छोड़ सकते हैं. वहीं जब कमलनाथ पार्टी से नहीं जाएंगे तो, नकुलनाथ कैसे जा सकते हैं.
मीटिंग से निकलकर ये बाते आईं सामने
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पूर्व सीएम के आवास पर दो घंटे बैठक हुई. इस मीटिंग में कई कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया और उनसे मिलने आए. इस दौरान ये बातें निकलकर सामने आई कि, कमलनाथ कांग्रेस में थे, कांग्रेस में हैं और इसी में रहेंगे. आने वाले कुछ समय में ये मीडिया से रूबरू होकर इस मुद्दे पर अपना मत स्पष्ठ करेंगे. पार्टी में कमलनाथ समर्थकों में कुछ मतभेद जरूर था, लेकिन मनभेद नहीं था. ऐसे में पूर्व सीएम पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.