मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन की तीन पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई। लेकिन मुंबई पर बात अटक गई है। गठबंधन के फैसलों के बाद अजय की कुल 48 लोकसभा सीटों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 20 सीटें कांग्रेस को 18 सीटें और शरद पवार की NCPको 10 सीटें मिली है। तीनों पार्टियां राज्य विधानसभा में संयुक्त रूप से महाविकास अघाड़ी अलायंस के तहत विपक्ष में एक साथ हैं। इसके अलावा रीजनल पार्टी वंचित बहुजन अगाड़ी को शिवसेना (उद्धव गुट) के हिस्से की दो सीटें देने सहमति हुई हैं। तथा निर्दलीय राजू शेट्टी को शरद पवार की पार्टी अपने हिस्से का समर्थन देगी जिसको लेक एक-दो दिन में आधिकारिक घोषणा किया जा सकता है।
मुंबई की 4 सीटों पर शिवसेना (उद्धव गुट) लड़ेगी
हालांकि अभी इस पर निर्णय नहीं हो सका है कि किस सीट से कौन सी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों में से चार पर शिवसेना (उद्धव गुट) अपने पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। एक सीट मुंबई नॉर्थ ईस्ट वंचित बहुजन अगाड़ी को दी जा सकती है। उधर कांग्रेस भी चाहती है कि उसे मुंबई की 3 सीटें साउथ सेंट्रल, नॉर्थ सेंट्रल और मुंबई नॉर्थ वेस्ट पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करना चाहती है।
2019 में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। जहां फिलहाल बीजेपी को बहुमत है। पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 27.8% वोट हैं जबकि शिवसेना को 23.5% वोट मिले थे। कांग्रेस को यहाँ 16.4 % और एनसीपी को 15.7 फीसदी वोट मिले थे। तब बीजेपी और शिवसेना एक साथ चुनाव लड़ी थी। लेकिन आज के हालात कुछ और हैं। राज्य की दो पार्टी टूट चुकी है और गठबंधन में पार्टीयां बदल चुकी हैं।