सलमान (Salman Khan) आमिर और शाहरुख खान इस वक्त ख़बरों में बने हुए हैं। इसके पीछे की वजह एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी है। जी हां जहां आज तक बॉलीवुड में कोई डायरेक्टर और प्रोडयूसर जिस काम को नहीं कर पाए उसे मुकेश अंबानी ने कर दिखाया है। मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शनस में इंटरनेशनल स्टार से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को इनवाइट किया था।
मुकेश अंबानी की इस गेस्ट लिस्ट में पॉप सिंगर रिहाना ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी तो वहीं खान्स की तिकड़ी भी इससे पीछे नहीं रही। रिहाना ने जहां अंबानी फंकशन में परफॉर्म करने के लिए 74 करोड़ रुपये लिए तो वहीं हर कोई अब ये जानना चाहता है कि शाहरुख, सलमान (Salman Khan) और आमिर ने इस प्री-वेडिंग में एक साथ डांस करने के लिए अंबानी से कितने करोड़ रुपये चार्ज किए।
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में जमकर पैसा खर्च किया है। नेशनल इंटरेशनल स्टार्स को बुलाना शाही मेहमान नवाजी ग्रैंड डेकोरेशन हजारों की गेस्ट लिस्ट और तीन दिनों तक बेहद ही प्रीमियम मेन्यू के साथ अंबानी ने इस जलसे को अब तक का सबसे ग्रैंड सेलिब्रेशन बना दिया है।
इस जश्न की शुरुआत हुई थी रिहाना के धमाकेदार परफॉर्मेंस से लेकिन इस जलसे में जो परफॉर्मेंस टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है वो है बॉलीवुड के तीनों खान सलमान (Salman Khan) शाहरुख और आमिर खान का एक साथ स्टेज पर डांस करना। अब तक इस खान्स की तिकड़ी को एक साथ परफॉर्म करते हुए नहीं देखा गया था लेकिन ये कमाल मुकेश अंबानी ने कर दिखाया।
इस हिस्टोरिकल मोमेंट को देखकर अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर शाहरुख, सलमान और आमिर ने अंबानी से कितनी फीस चार्ज की है। हालांकि इस बात की अब तक कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं मिली है कि इस खान्स तिकड़ी ने अंबानी से कितनी फीस चार्ज की है लेकिन आपको बताते हैं आखिर ये तीनों खान्स किसी शादी या पार्टी में एंटरटेन करने के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं।
ये भी पढ़ें :- Anant Ambani राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शनस का इस तरह हुआ समापन
शाहरुख खान एक शादी में एंटरटेन करने के लिए 3 से साढ़े तीन करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं, वहीं सलमान खान (Salman Khan) किसी शादी या पार्टी में परफॉर्म करने के लिए 1 से डेढ़ करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं बात अगर आमिर खान की करें तो वे शादियों में बहुत कम ही शामिल होते हैं और उन्हें अब तक सिर्फ फिल्मों में ही डांस करते हुए देखा गया है। कुछ रिपोर्टस का ये भी कहना है कि शाहरुख, आमिर और सलमान खान मुकेश अंबानी से एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं। इसलिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शनस में खान्स ने फीस चार्ज नहीं की है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो अंबानीस और खान्स ही जानते हैं।