नई दिल्ली। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है. इन दोनों लिस्ट में कुल 267 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है. पार्टी ने इससे पहले 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब 13 मार्च को जारी दूसरी लिस्ट में कुल 72 प्रत्याशियों को शामिल किया गया है. बीजेपी द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी मौका मिला है. आगामी लोकसभा चुनाव में खट्टर करनाल से चुनावी ताल ठोकने वाले हैं. हाल ही में इन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था.
यह भी पढ़ें – BJP ने जारी की लोकसभा चुनाव की दूसरी लिस्ट, नागपुर से नितिन गडकरी को मिला टिकट फ्लोर टेस्ट में बीजेपी ने साबित की बहुमत
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी ने सरकार का चेहरा बदलकर बड़ा दांव खेला है. पूर्व सीएम मनोहर लाल ने अपने कैबिनेट के साथ इस्तीफा दिया, जिससे पिछले 4 साल से चली आ रही राज्य में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूट गया. इसके बाद निर्दलीय विधायकों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सरकार बनाई और सीएम की कुर्सी पर नायब सिंह सैनी को बैठाया. विधानसभा में आज नई सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ, जिसमें सीएम सैनी ने बहुमत साबित किया.
पूर्व सीएम मनोहर लाल की जमकर तारीफ
बता दें कि हरियाणा के नए सीएम बने नायब सिंह सैनी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. एक दिन के विशेष सत्र में सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ. यहां पर बीजेपी सरकार ने अपना बहुमत साबित कर दिया. विशेष सत्र के दौरान सीएम सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल की सरकार बहुत ही ईमानदारी से काम की है. उन्होंने ये भी कहा, ‘राजा नहीं फकीर है, मनोहर लाल देश की तकदीर है.’