नई दिल्ली। देश की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी जल्द ही लोकसभा चुनाव 2024 के अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. अब तक पार्टी दो लिस्ट जारी कर दी है. शुरुआती दो सूची में भाजपा ने 250 से अधिक प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. दरअसल पहले लिस्ट में पार्टी ने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, उसके बाद दूसरे लिस्ट में पार्टी ने 72 प्रत्याशियों को उतारा.
यह भी पढ़ें- Delhi: CAA पर सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘1947 के बाद सबसे ज्यादा माइग्रेशन होगा अब’
बीजेपी के लिस्टे में पूर्व सीएम खट्टर का भी नाम
बता दें कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी है. इन दोनों लिस्ट में कुल 267 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है. पार्टी ने इससे पहले 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब 13 मार्च को जारी दूसरी लिस्ट में कुल 72 प्रत्याशियों को शामिल किया गया है. बीजेपी द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी मौका मिला है. आगामी लोकसभा चुनाव में खट्टर करनाल से चुनावी ताल ठोकने वाले हैं. हाल ही में इन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था.
पार्टी ने इन बड़े चेहरों पर जताया भरोसा
गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा जारी की गई दो चुनावी लिस्टों में अब तक 267 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है. पार्टी द्वारा जारी दोनों लिस्टों से अब ये साफ हो गया है कि, अधिकतर पुराने चेहरों पर भरोसा जताया गया है. अगर बड़े चेहरों की बात करें तो महाराष्ट्र के नागपुर से नितिन गडकरी, हिमाचल के हमीरपुर अनुराग ठाकुर और हरियाणा के करनाल से मनोहर लाल खट्टर को मौका मिला है.