नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024 के लिए आज चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा। चुनाव की तारीखों के एलान के लिए चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। चुनाव आयोग की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 16 मार्च को विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे शुरू होगी। आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। चुनाव के तारीखों के एलान के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
543 सीटों पर 7 से 8 चरण मे होंगे मतदान
मीडिया सूत्रों की माने तो लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए चुनाव आयोग मतदान की प्रक्रिया 7 से 8 में पूरा करवाएगी। खबर हैं कि Lok Sabha Elections के साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का घोषणा भी चुनाव आयोग आज कर सकती हैं। इसके साथ साथ जम्मू कश्मीर मे भी इस बार लोकसभा के चुनाव के साथ साथ ही विधानसभा का चुनाव कराएगा। ज्ञात हो की सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में 31 सितंबर तक चुनावी प्रक्रिया खत्म करने का आदेश दिया था।
इन राज्यों में लोकसभा के साथ ही होंगे विधानसभा चुनाव
चुकीं लोकसभा के साथ साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम मे विधानसभा के कार्यकाल भी खत्म होने वाले हैं इसलिए लोकसभा के साथ ही इन राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। इसके साथ जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Lok Sabha Elections से पहले नए चुनाव आयोग की नयुक्ति
कल हुए चुनाव आयोग की बैठक के बाद आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी गई। इससे पहले दोनों नवनियुक्त चुनाव आयोग ने 15 मार्च को पदभार संभाला। दोनों चुनाव आयुक्तों की नुयक्ति एक दिन पहले चयन सीमित के सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। पद भार संभालने के बाद CEC राजीव कुमार समेत तीनों अधिकारियों ने Lok Sabha Elections के कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी। जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।