Budaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद पुलिस ने घटना के तीन घंटे के अंदर ही आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर दिया. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट से 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. नामित संदिग्ध साजिद के भाई जावेद (Budaun Double Murder Case) का ठिकाना अज्ञात है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई हैं.
बदायूं एसएसपी ने News1India से की खास बातचीत
बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने न्यूज1इंडिया से की खास बातचीत की जिस दौरान उन्होंने बदायूं डबल मर्डर केस को लेकर कहा दूसरे आरोपी की तलाश लगातार जारी है. उसके बाद एसएसपी ने न्यूज1इंडिया को बताया बदायूं पुलिस ने मुख्य आरोपी को सिर्फ 3 घंटे के अंदर मुठभेड़ में ढेर कर दिया और दूसरे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जिसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास में लगा हुआ है. आगे एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया बदायूं में फिलहाल शांति का माहौल कायम है लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है. अर्धसैनिक बल और पीएसी बल को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है.
मुठभेड़ में साजिद को लगी 3 थी गोलियां
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान साजिद को तीन गोलियां लगी. दो गोलियां उसके सीने में लगीं जबकि एक पेट में बगल में लगी. 19 मार्च की शाम बाबा कॉलोनी में मंडी समिति पुलिस चौकी के पास विनोद कुमार के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनके घर के सामने हेयर सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने साथी जावेद के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. इस वीभत्स घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने संदिग्ध साजिद को घेर लिया.
यह भी पढ़े: मासुमों की हत्या के बाद सियासी घमासान शुरु, विपक्ष के हमले पर भाजपा का पलटवार
जावेद के खोज में लगी है पुलिस
पुलिस ने घेरने के बाद डबल मर्डर कांड के आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया. इस बीच दूसरा अपराधी जावेद भागने में सफल रहा. पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. मृतक बच्चों के पिता विनोद ने एफआईआर में कहा कि उनके और साजिद और जावेद के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी. वह इस बात से अनजान है कि उन्होंने उसके बच्चों की हत्या क्यों की. फिलहाल पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक संदिग्ध साजिद मारा गया है, जबकि दूसरे संदिग्ध जावेद का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं.
यह भी पढ़े: The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में नजर आएंगे ये सितारे, जानिए कौन है वो सेलेब्स