नई दिल्ली। (Congress sixth list) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान और तमिलनाडु में पांच उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची सोमवार को जारी कर दी। पार्टी ने राजस्थान से चार और तमिलनाडु से एक उम्मीदवार की घोषणा की है।
राजस्थान से इन्हें बनाया उम्मीदवार
राजस्थान में पार्टी ने अजमेर लोकसभा सीट से रामचन्द्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर को मैदान में उतारा है, जबकि कोटा सीट पर प्रह्लाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है। ज्ञात हो कि राजस्थान में 25 संसदीय क्षेत्र हैंजिनमें दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा जिनमें 12 सीटों पर मतदान होगा, जबकि शेष 13 सीटों पर दूसरे चरण (26 अप्रैल) में मतदान होगा।
तमिलनाडु में इन पर दाव
(Congress sixth list)तमिलनाडु में सी रॉबर्ट ब्रूस तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं थरहाई कथबर्ट तमिलनाडु के विलावनकोड निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव लड़ेंगे। ज्ञात हो कितमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तीन उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी, जिसमें पहले की घोषणा के अनुसार सुनील शर्मा की जगह जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम शामिल किया गया।
7 चरण में होंगे मतदान
अभी तक लोकसभा के लिए कांग्रेस ने 190 सीटों (Congress sixth list) के लिए नामों की घोषणा की है, जबकि भाजपा ने अब तक 402 लोकसभा सीटों के लिए नामों की घोषणा की है। ज्ञात हो कि देश में 1 अप्रैल से 1 जून तक सात चरण में मतदान होंगे जिनके परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।