Lok Sabha 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर संकल्प पत्र जारी किया है। रविवार सुबह बीजेपी ने पार्टी मुख्यालय एक्सटेंशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस दौरान उपस्थित थे। देश के रक्षा मंत्री और चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे। पार्टी मुख्यालय में इस दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राजनीति का अपराधीकरण और माफिया जैसे तत्वों का संरक्षण विकास में बड़ी बाधाएं : योगी आदित्यनाथ
संकल्प पत्र के मुख्य आकर्षण
प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा कहा है कि उनके विचार में देश में सिर्फ चार ‘जातियां’ हैं: युवा, महिलाएं, किसान और गरीब। बीजेपी ने इसी को ध्यान में रखते हुए चुनावी वादे किए हैं। संकल्प पत्र का मुख्य आकर्षण इन चार समाज वर्गों को होगा, जिनके उत्थान के लिए कई उपाय हो सकते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. वे भी दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में देश को शामिल करना चाहते हैं। यही कारण है कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एक योजना प्रस्तुत कर सकती है।
संकल्प पत्र में ‘GYAN’
Lok Sabha 2024: बीजेपी का घोषणापत्र, यानी संकल्प पत्र, नारी शक्ति और गरीब, युवा, अन्नदाता या किसानों पर जोर देगा। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ही निर्धारित लक्ष्य को संकल्प पत्र में प्रमुखता से रखा जा सकता है। इस संकल्प पत्र में मुख्य रूप से पीएम मोदी के विजन, ज्ञान अर्थात जीवाईएएन फॉर्मूले के अंतर्गत गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (महिला) पर चर्चा की जा सकती है।
कांग्रेस का घोषणा पत्र
आपको बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को “न्याय पत्र” नाम दिया, जिसकी थीम “काम, शक्ति और सुरक्षा” थी। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में न्याय के पांच स्तंभों, या “पांच न्याय” का भी उल्लेख किया। इसमें ‘युवा न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘हिस्सेदारी न्याय’ शामिल हैं।