नई दिल्ली। (loksabha Elections ) पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर की लोकसभा सीट अनंतनाग से अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अब अनंतनाग लोकसभा सीट पर पर सीधा मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच होगा। अभी तक इस सीट पर बीजेपी ने अपने उमीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
इसलिए नहीं लड़ेंगे loksabha Elections
गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से रिश्ता तोड़ने के बाद अपनी DPAP पार्टी बनाई। फिर उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने अनंतनाग बारामूला सीट से गुलाम नबी आजाद को उम्मीदवार बनाया था। जिसके बाद जहां से उन्होंने नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद यह साफ हो गया कि गुलाम नबी आजाद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
इस लिए किया था चुनाव लड़ने का फैसला
पूर्व कांग्रेस नेता आजाद का चुनाव लड़ने से पहले यह यू-टर्न उनके उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने और यहां के निवासियों की भूमि और नौकरी के अधिकारों की रक्षा के लिए चुनाव लड़ने की बात कह रहें हैं। पूर्व कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि लोकसभा चुनाव लड़ने के उनके पास कई सारे कारण हैं, लेकिन प्रदेश के लोगों की नौकरियों और जमीन की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।