भले ही आज वह इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही प्यार देते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड को लड़कियों के लिए अनसेफ प्लेस बताती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस वीडियो में वो ये भी कहते हुए नज़र आ रही है कि ऐसा उन्होंने क्यों कहा है।
इस वायरल हुए पुराने इंटरव्यू में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बातचीत करते हुए कहती हैं, बॉलीवुड उन लड़की और लड़कों दोनों के लिए ही सेफ नहीं है, जिनका कोई बैकग्राउंड नहीं है। ये सिर्फ फिल्मी बैकग्राउंड के बारे में नहीं है, बल्कि हर किसी के बारे में है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कई लोग रोल पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ये वैसा ही है, जैसे रोड के बीच में जाकर खड़े हो जाओ और कहो आ बैल मुझे मार।
ये भी पढ़ें :- Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के बाद, फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई से धमकी, इस बार गाजियाबाद से जुड़े तार!
प्रीति जिंटा इस वक्त आईपीएल के चलते भी सुर्खियों में हैं। प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया था। प्रीति ने कहा था, अगर रोहित शर्मा का नाम आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आता है तो मैं उन्हें टीम में लेने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगी। ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।