हालांकि अभी तक फिल्म का प्रमोशन भी शुरू नहीं किया गया है, लेकिन उससे पहले ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा-2 ने कारोबार करना शुरू कर दिया है। रिलीज से पहले ही पुष्पा-2 ने 2 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के पहले पार्ट की सक्सेस के बाद अब पुष्पा एक ब्रांड बन चुका है। ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा-2 ने इतिहास रचा है। ये पहली भारतीय फिल्म है, जिसने प्री रिलीज या प्री बॉक्स ऑफिस बिजनेस के दौरान 1000 करोड़ की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें :- सोशल मीडिया पर Preity Zinta का पुराना वीडियो क्यों हो रहा है वायरल? यहां जानें पूरी ख़बर
ये कारनामा आर.आर.आर और केजीएफ-2 जैसी शानदार फिल्में भी नहीं कर पाई थी। सिर्फ थिएट्रिकल राइट्स के जरिए ही पुष्पा-2 550 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। अब देखना ये रहेगा फिल्म जब रिलीज होगी तो क्या नए कीर्तिमान अपने नाम करेगी।