Lok Sabha Election 2024 : देश भर में चुनावी माहौल गर्माता हुआ नज़र है और आज लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन भी है। इसी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक अपनी एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर वो कांग्रेस पर खूब गरजे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है।
यही वो पार्टी है जिसके ज़रिए देश में आतंकवाद बढ़ा है। कांग्रेस सत्ता में आते ही आप पर विरासत टैक्स लगा देगी। वो नहीं चाहती कि एक सामान्य इंसान अपने बच्चों को संपत्ति देकर चैन से इस दुनिया को अलविदा कहे। लेकिन अगर भाजपा आई तो वो आपके साथ ऐसा नहीं करेगी।
दरअसल, अब से कुछ देर पहले ही अमेरिका के शिकागो से कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एक विवादित बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने विरासत टैक्स का समर्थन करते हे अपनी बात रखी थी उन्होंने कहा कि अमेरिका में लोगों कि संपत्ति पर विरासत कर लगता है। यहां पर जब किसी की मृत्यु होती है तो वो अपनी संपत्ति का केवल 45 फीसदी ही अपने बच्चों को ट्रांस्फर करता है और इसमें से 55 फिसदी हिस्सा सरकार के पास चला जाता है। अपने इस बयान की आड़ में कांग्रेस नेता ने धन के बंटवारे की वकालत की
सैम पित्रोदा के इसी बयान पर पीएम मोदी ने हल्ला बोला । सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस का मंत्र है कांग्रेस की लूट, ज़िंदगी के साथ भी और ज़िंदगी के बाद भी” इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे देश के संविधान के बदलकर SC, ST, OBC के अधिकारों को छीनकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है।
अच्छे भविष्य के लिए बीजेपी को दें वोट – मोदी
दूसरे चरण के चुनावी प्रचार के आखिरी दौर में पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 5 सालों में हमें बहुत कुछ करना है। इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निपटारा कर इसको बहुत आगे लेकर जाना है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, इस सेवक को बस आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। आपको सिर्फ एक सांसद नहीं चुनना है बल्कि देश का भविष्य चुनना है।