भारतीय संस्कृति को रिप्रजेंट करते हुए आलिया (Alia Bhatt) के इस ड्रेस की काफी तारीफ हो रही है। मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर रैंप वॉक करते हुए नज़र आई। आलिया ने सब्यसाची की डिजाइन की गई साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर लगे फूलों को हाथ से सिला गया है। इतना ही नहीं इस साड़ी को भी हैंड क्राफ्टेड बताया जा रहा है।
इस साड़ी को 163 लोगों ने मिलकर बनाया है। इसे बनाने में कुल 1965 घंटे लगे हैं। सब्यसाची मुखर्जी की टीम ने एक बार फिर बेहतरीन कलाकारी को मेट गाला में दिखाया है।
ये भी पढ़ें :- सालों भांजे कृष्णा से नाराज रहने वाली बात पर मामा Govinda ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई वजह
इस साड़ी में व्हाइट कार्पेट पर आलिया (Alia Bhatt) बेहद कॉन्फिडेंट नज़र आई। जब सभी कैमरे उन पर थे तो फैंस एक बार फिर उनकी मिलियन डॉलर स्माइल के दीवाने हो गए। आलिया की इस पोस्ट पर फैंस इंडियन प्रिंसेस जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।