Haryana Board Result 2024 : इस समय एक तरफ जहां पूरे देश में चुनावी माहौल छाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर हरियाणा के सभी 10वीं छात्र और छात्राओं के लिए ये खबर आई है कि उनका बोर्ड रिज़ल्ट जारी हो गया है।
आपको बता दें कि इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 पास होने की घोषणा की, जिनमें से करीब 96.32 प्रतिशत छात्र पास हुए। सी के साथ उनके अनुसार, 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, जिसकी पास प्रतिशतता 94.22 रही।
HBSE बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने जारी किया रिज़ल्ट
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल लगभग दो लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, और छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।
इस बार रिज़ल्ट में लड़कियों ने मारी बाज़ी
हरियाणा में 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, और लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 पास होने की घोषणा की, जिनमें से करीब 96.32 प्रतिशत छात्र पास हुए। जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास होने की घोषणा की गई, जिसकी पास प्रतिशतता 94.22 है।
जानकारी के मुताबिक डॉ. यादव ने बताया कि सैकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी रहा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और बताया कि इस वर्ष 2,86,714 परीक्षार्थी थे, जिनमें से 2,73,015 पास हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, जिसका मतलब है कि वे परीक्षा में फिर से बैठने के लिए योग्य होंगे।